विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2015

सुरक्षा एजेंसी ने दिल्ली में 'फिदायीन' हमले की चेतावनी जारी की, शहर में हाई अलर्ट

सुरक्षा एजेंसी ने दिल्ली में 'फिदायीन' हमले की चेतावनी जारी की, शहर में हाई अलर्ट
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को अलर्ट किया है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद शहर में ठीक वैसे ही 'फिदायीन' हमले को अंजाम दे सकता है, जैसा कि उसने जम्मू-कश्मीर के सांबा स्थित सैन्य शिविर पर किया था।

एहतियाती उपाय के तौर पर दिल्ली पुलिस को दिए गए परामर्श में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्क रहने को कहा है क्योंकि उन्होंने मारे गए आतंकवादियों में से एक के पास से कागज का एक टुकड़ा बरामद किया था जिसमें लिखा हुआ था कि 'अगली बार हम दिल्ली में मिलेंगे।'

खुफिया जानकारी के आधार पर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने एक परामर्श में कहा कि सांबा में हुए हालिया फिदायीन हमले की जांच में पाया गया कि पाकिस्तान आधारित जैश-ए-मोहम्मद की दिल्ली में आतंकी हमला करने की योजना है।

परामर्श में कहा गया, 'जैश-ए-मोहम्मद की योजना दिल्ली में आतंकी हमले को अंजाम देने की है, जो कि सांबा में किए गए फिदायीन हमले जैसा हो सकता है।'

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि दिल्ली पुलिस को अलर्ट पर रहने की हिदायत देने वाले इस परामर्श में कहा गया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, विशेषकर पुलिस उपायुक्तों को, अपने अधिकारक्षेत्र में आने वाले इलाकों में बचाव एवं सुरक्षा के लिए सभी जरूरी उपाय करने चाहिए।

21 मार्च को दो फिदायीन आतंकियों ने सांबा में जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर स्थित एक सैन्य शिविर पर हमला बोला था। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने दोनों आतंकियों को मारकर इस हमले को विफल कर दिया था।

इससे ठीक पहले 20 मार्च को इसी समूह के दो फिदायीन आतंकियों ने जम्मू के कठुआ जिले में एक पुलिस चौकी पर हमला बोला था। इस हमले में तीन सुरक्षाकर्मियों और दो नागरिकों की मौत हो गई थी और एक पुलिस उपाधीक्षक समेत कुल 11 लोग घायल हो गए थे। गोलीबारी में दो आतंकी भी मारे गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com