विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2020

दिल्ली पुलिस ने अपने पूर्व आयुक्त वेद मारवाह को श्रद्धांजलि दी, लिखा : हमें आप बहुत याद आयेंगे, सर

दिल्ली पुलिस ने अपने पूर्व आयुक्त वेद मारवाह को शनिवार को श्रद्धांजलि दी. मारवाह का 87 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया था.

दिल्ली पुलिस ने अपने पूर्व आयुक्त वेद मारवाह को श्रद्धांजलि दी, लिखा : हमें आप बहुत याद आयेंगे, सर
दिल्ली पुलिस पूर्व आयुक्त वेद मारवाह (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने अपने पूर्व आयुक्त वेद मारवाह को शनिवार को श्रद्धांजलि दी. मारवाह का 87 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया था. वर्ष 1985 से 1988 तक दिल्ली पुलिस के आयुक्त रहे मारवाह बाद में झारखंड, मिजोरम और मणिपुर के राज्यपाल भी रहे. गोवा के कार्यकारी पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह ने बताया कि मारवाह ने उत्तरी गोवा में मापुसा के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली.

सिंह के मुताबिक गोवा में अपने घर में गिर जाने के बाद मारवाह को तीन सप्ताह पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को शाम साढ़े सात बजे उनका निधन हो गया. दिल्ली पुलिस ने शनिवार को मारवाह को श्रद्धांजलि दी.

दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘ मृदु व्यवहार लेकिन दृढ़ निश्चय वाले, मृदुभाषी लेकिन कठिन कार्य को भी पूरा करने वाले सर्वोत्कृष्ट नौकरशाह. शानदार पुलिस अधिकारी एवं उत्कृष्ट प्रशासक- वेद मारवाह सर, हमने एक महान हस्ती खो दी.'' 

दिल्ली पुलिस ने लिखा, ‘‘दिल्ली पुलिस अपने सबसे शानदार आयुक्तों में एक को सलाम करती है और श्रद्धांजलि देती है.'' एक जवाब में उन्होंने यह भी लिखा, ‘‘हमें आप बहुत याद आयेंगे, सर.'' 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: