यह ख़बर 28 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत में दिल्ली सबसे बदनाम

खास बातें

  • पिछले साल पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनियमितता के आरोपों के मामले में दिल्ली पुलिस सबसे बदनाम रही और देश भर के ऐसे 22 फीसदी (12 हजार 805) मामले दिल्ली में दर्ज हुए।
नई दिल्ली:

पिछले साल पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनियमितता के आरोपों के मामले में दिल्ली पुलिस सबसे बदनाम रही और देश भर के ऐसे 22 फीसदी (12 हजार 805) मामले दिल्ली में दर्ज हुए।

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के अनुसार पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत के मामलों में उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर रहा, जहां देश भर के 19.4 फीसदी (11 हजार 971) मामले दर्ज हुए। तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश रहा, जहां देश भर के ऐसे 17.3 फीसदी (10 हजार 683) मामले दर्ज किए गए।

एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल देश भर में दर्ज ऐसी 61 हजार 765 शिकायतों में से सिर्फ 47 मामलों में पुलिसकर्मी दोषी साबित हुए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 21 हजार 672 मामलों में जांच की गई। इनमें से 21 हजार 144 मामलों में विभागीय जांच, 282 मामलों में मजिस्ट्रेट जांच और 246 मामलों में न्यायिक जांच हुई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस रिपोर्ट के अनुसार 35.1 फीसदी शिकायतों की जांच की गई और कुल में से 46.6 फीसदी (28 हजार 789) शिकायतों की या तो पुष्टि नहीं हो पाई या उन्हें सही नहीं पाया गया।