विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2014

दिल्ली में नशे में धुत पुलिसवाले ने मासूम को कार से कुचला, मौत

दिल्ली में नशे में धुत पुलिसवाले ने मासूम को कार से कुचला, मौत
नई दिल्ली:

नशे में धुत दिल्ली पुलिस के सिपाही ने 10 महीने के मासूम को कार से कुचलकर मार डाला। बच्चे को बचाने की कोशिश कर रही एक महिला भी कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई।

आरोपी पुलिसकर्मी का नाम अशोक है और वह पांडव नगर थाने में तैनात है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने एनएच 24 पर जाम लगा दिया। बाद में पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया।

पुलिसकर्मी पर आरोप है कि उसने महिला को मछली फ्राई करने को कहा, लेकिन महिला ने मना कर दिया, जिसके बाद नशे में धुत कांस्टेबल ने अपनी कार उनके ऊपर चढ़ा दी, जिसमें बच्चा घायल हो गया।

इसके बाद कांस्टेबल ने गाड़ी रिर्वस कर दोबारा बच्चे को कुचला दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कांस्टेबल को गिरफ्तार कर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कार से कुचला, पुलिस की गुंडागर्दी, पुलिसवाले ने ली जान, बच्चे की मौत, दिल्ली पुलिस, Boy Hit By Car, Cop Mows Down Boy, Delhi Police