विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2017

दिल्ली पुलिस प्रमुख आलोक वर्मा होंगे CBI के नए चीफ, 26 जनवरी के बाद पदभार संभालेंगे: सूत्र

दिल्ली पुलिस प्रमुख आलोक वर्मा होंगे CBI के नए चीफ, 26 जनवरी के बाद पदभार संभालेंगे: सूत्र
सीबीआई निदेशक का पद बीते 2 दिसंबर से खाली चल रहा है...
नई दिल्ली: दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर आलोक वर्मा सीबीआई के नए प्रमुख होंगे. वर्मा 26 जनवरी के बाद नया पदभार होंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

दरअसल, कल यानि सोमवार को ही इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक हुई थी, लेकिन सीबीआई का अगला प्रमुख कौन होगा, इस पर से पर्दा नहीं उठ सका था. बीते 2 दिसंबर को अनिल सिन्हा के सेवानिवृत होने के बाद से सीबीआई प्रमुख का पद खाली चल रहा है. अभी गुजरात काडर के आईपीएस राकेश अस्थाना इसके अंतरिम निदेशक हैं.

नए निदेशक के चुनाव के लिए प्रधानमंत्री, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रधान न्यायाधीश वाली एक चयन समिति को फैसला करना था. सूत्रों के मुताबिक, करीब 45 अधिकारियों के नामों की एक लिस्ट प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी गई. इनमें दिल्ली पुलिस प्रमुख आलोक कुमार वर्मा, अरुणा बहुगुणा, एससी माथुर और कृष्णा चौधरी सबसे आगे रहे.

गौरतलब है कि गुजरात काडर के आईपीएस अधिकारी राकेश आस्थाना को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बनाए जाने के खिलाफ वकील प्रशांत भूषण द्वारा उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल उठाए गए. अस्थाना भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के करीबी माने जाते हैं. विपक्ष ने जब उनकी नियुक्ति पर हल्ला मचाया तो प्रधानमंत्री ने बजट सत्र के बाद नए निदेशक के नाम की घोषणा करने की बात कही थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
CBI Director, सीबीआई प्रमुख, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सीबीआई प्रमुख अनिल सिन्हा, आईपीएस अधिकारी राकेश आस्थाना, अंतरिम निदेशक, आलोक कुमार वर्मा