दिल्ली में एक शादी समारोह में हवा में गोलीबारी करने वाले एक व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर यह यह कार्रवाई की है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक शख्स, जो पार्टी ड्रेस पहने हुए है- अपने सिर पर एक काली बंदूक रखे हुए है और कह रहा है "वीडियो बनाओ." इसके बाद वह फिर हवा में फायरिंग करता है.
वहां पर रास्ते में आने-जाने वाले लोगों की आवाज भी वीडियो में कैप्चर है. उसमें एक आदमी को डांटते हुए सुना जा सकता है. वह कह रहे हैं, "फिर वही हरकत शुरू कर दी."
पुलिस ने उसकी शिनाख्त स्थानीय अपराधी आशीष के रूप में की है. उसने अवैध बंदूक से शादी में हवाई फायरिंग की थी. उस वक्त उसके चचेरे भाई की शादी हो रही थी.
पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है, "वीडियो देखकर पुलिस टीम हरकत में आई और बड़ी समझदारी और कड़ी मेहनत के साथ वायरल वीडियो दिखाकर लगभग सौ लोगों से पूछताछ की और गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने वायरल वीडियो में फायरिंग करते देख रहे व्यक्ति की पहचान 32 साल के आशीष उर्फ मनीष के रूप में की." इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर कल गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक सेमी ऑटोमैटिक गन और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं