
नई दिल्ली:
भारत के दो महत्वपूर्ण महानगरों- दिल्ली और मुंबई को डीआरडीओ की बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा (बीएमडी) प्रणाली के लिए चुना गया है। यह प्रणाली बहुत कम समय में तैनात की जा सकती है। सुरक्षा पर कैबिनेट समिति से अंतिम मंजूरी के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
सूत्रों ने कहा कि इन दोनों शहरों में बीएमडी प्रणाली लगाने के लिए रणनीतिक योजना बनाना शुरू किया जा चुका है और पूरी परियोजना के विस्तृत विश्लेषण के बाद सरकार के सामने अंतिम प्रस्ताव रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि दुश्मन की मिसाइल का पता लगाने के लिए राडार लगाने के स्थलों और जवाबी हमला करने वाली प्रणाली के बारे में योजना के स्तर पर फैसला होगा। सूत्रों ने कहा कि इन स्थलों में दुश्मन के हमले से बचाव और पर्याप्त व्यवस्थाएं होनी चाहिए।
हवाई हमलों से अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डीआरडीओ हमला निरोधक मिसाइलें तैनात करेगा, जो दुश्मन की मिसाइलों को पृथ्वी के वायुमंडल और इसके बाहर मार गिराने में सक्षम होगा। उन्होंने कहा कि बीएमडी प्रणाली पूरी तरह ऑटोमैटिक है और इसमें मानवीय हस्तक्षेप की न्यूनतम जरूरत पड़ती है।
सूत्रों ने कहा कि दिल्ली और मुंबई में सफल तरीके से तैनात होने के बाद इस प्रणाली का देश के अन्य बड़े शहरों को सुरक्षित कवच देने में उपयोग किया जाएगा। प्रणाली की क्षमता 2016 तक पांच हजार किलोमीटर की दूरी तक किए जाने की तैयारी है।
सूत्रों ने कहा कि इन दोनों शहरों में बीएमडी प्रणाली लगाने के लिए रणनीतिक योजना बनाना शुरू किया जा चुका है और पूरी परियोजना के विस्तृत विश्लेषण के बाद सरकार के सामने अंतिम प्रस्ताव रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि दुश्मन की मिसाइल का पता लगाने के लिए राडार लगाने के स्थलों और जवाबी हमला करने वाली प्रणाली के बारे में योजना के स्तर पर फैसला होगा। सूत्रों ने कहा कि इन स्थलों में दुश्मन के हमले से बचाव और पर्याप्त व्यवस्थाएं होनी चाहिए।
हवाई हमलों से अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डीआरडीओ हमला निरोधक मिसाइलें तैनात करेगा, जो दुश्मन की मिसाइलों को पृथ्वी के वायुमंडल और इसके बाहर मार गिराने में सक्षम होगा। उन्होंने कहा कि बीएमडी प्रणाली पूरी तरह ऑटोमैटिक है और इसमें मानवीय हस्तक्षेप की न्यूनतम जरूरत पड़ती है।
सूत्रों ने कहा कि दिल्ली और मुंबई में सफल तरीके से तैनात होने के बाद इस प्रणाली का देश के अन्य बड़े शहरों को सुरक्षित कवच देने में उपयोग किया जाएगा। प्रणाली की क्षमता 2016 तक पांच हजार किलोमीटर की दूरी तक किए जाने की तैयारी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Delhi Missile Defence, DRDO, DRDO Missile Defence, मिसाइल सुरक्षा प्रणाली, मिसाइल सुरक्षा कवच, डीआरडीओ