विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2020

दीपावली पर रात 10 बजे तक ही मिलेगी दिल्ली मेट्रो की सेवा, DMRC ने दी जानकारी 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कहा कि मेट्रो ट्रेन सेवाएं शनिवार को हमेशा की तरह सभी लाइनों पर सुबह छह बजे से और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सुबह 4:45 बजे से चलेंगी.

दीपावली पर रात 10 बजे तक ही मिलेगी दिल्ली मेट्रो की सेवा, DMRC ने दी जानकारी 
दीपावली पर रात 10 बजे तक सेवाएं देगी दिल्ली मेट्रो
नई दिल्ली:

दीपावली के कारण शनिवार को दिल्ली की सभी मेट्रो लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों (Terminal Stations) से अंतिम सेवा (Last Service) शनिवार को रात 10 बजे तक उपलब्ध होगी. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने एक बयान में कहा कि दीपावली (Diwali) पर्व के कारण 14 नवंबर को आखिरी मेट्रो ट्रेन सभी मेट्रो लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे रवाना होगी. हालांकि, शनिवार को मेट्रो सेवा शुरू होने के समय में बदलाव नहीं किया गया है.  

इन स्टेशनों में शहीद स्थल- न्यू बस अड्डा, रिठाला, समयपुर बादली, हुडा सिटी सेंटर, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, द्वारका सेक्टर-21, वैशाली, कीर्ति नगर, इंद्रलोक, मुंडका, कश्मीरी गेट, राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़), मजलिस पार्क, शिव विहार, बॉटनिकल गार्डन, जनकपुरी (पश्चिम), नयी दिल्ली और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का द्वारका सेक्टर-21 स्टेशन शामिल हैं. 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कहा कि मेट्रो ट्रेन सेवाएं शनिवार को हमेशा की तरह सभी लाइनों पर सुबह छह बजे से और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सुबह 4:45 बजे से चलेंगी.

वीडियो: अयोध्या में 5 लाख 51 हजार से ज्यादा दीये जलाए गए"

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com