विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2011

दिल्ली में होंगे 5 मेयर, 5 हिस्सों में बंटेगी एमसीडी

New Delhi: दिल्ली नगर निगम को पांच हिस्सों में बांटा जाएगा और अब एक की बजाय दिल्ली के पांच मेयर होंगे। दिल्ली कैबिनेट ने इस प्रस्ताव पर गुरुवार को अपनी मुहर लगा दी। इसके साथ ही दिल्ली में अब 272 की बजाय 408 पार्षद होंगे। हालांकि कांग्रेस के कई पार्षदों ने इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से मुलाकात भी की थी, लेकिन कैबिनेट ने उनकी मांग को नजरअंदाज कर दिया। स्वास्थ्य मंत्री एके वालिया ने कहा, मंत्रिमंडल ने समिति की सिफारिश मान ली है और उसने एमसीडी को पांच भागों में बांटने की सिफारिश करने का निर्णय लिया है। अब हम अनुमोदन के लिए केंद्र के पास प्रस्ताव भेजेंगे। उसके बाद दिल्ली विधानसभा में उसे लाया जाएगा। वालिया समिति के अध्यक्ष भी हैं। समिति ने दिल्ली में वार्डों की संख्या बढ़ाने का भी समर्थन किया है। उसकी सिफारिश है कि हर विधानसभा क्षेत्र में छह वार्ड हो। एमसीडी के कामकाज से नाखुश दिल्ली सरकार ने उसे विभाजित करने की संभावना पर विचार करने के लिए इस समिति का गठन किया था। उसकी पहली बैठक से पहले ही विधानसभा में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के नेता वीके मल्होत्रा और जगदीश मुखी ने समिति से इस्तीफा दे दिया था। दोनों ने सरकार पर राजनीतिक लाभ के लिए एमसीडी के विभाजन का कोशिश करने का आरोप लगाया था। हालांकि वर्ष 2004 में मल्होत्रा समिति ने ही एमसीडी के विभाजन की सिफारिश की थी।(इनपुट  भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एमसीडी, मेयर, दिल्ली, दिल्ली कैबिनेट