दिल्ली के बिंदापुर एरिया में दो सगे भाइयों 30 साल के सूरजप्रकाश और 28 साल के चन्द्रप्रकाश पर चाकुओं से हमला किया गया. हमले में सूरजप्रकाश की जहां मौत हो गई, वहीं चंद्रप्रकाश की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के अनुसार, घटना बीती रात करीब 1 बजे की है. पुलिस के मुताबिक, सूरजप्रकाश अपने घर के सामने खड़े हुए थे उसी वक्त काकू नाम का बदमाश तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए आया और सूरजप्रकाश के नज़दीक से बाइक को मोड़ा. इसे लेकर सूरजप्रकाश का काकू से झगड़ा हो गया. इसके बाद काकू ने कुछ और दोस्तों को बुलाकर सूरजप्रकाश और उसके भाई चन्द्रप्रकाश पर हमला कर दिया.
टेडीबियर में 8 पिस्टल और 15 कारतूस छुपाकर सप्लाई करने आया था, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या और हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर आरोपी पीयूष शर्मा उर्फ काकू, संदीप शर्मा और शिवनारायण को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है. उधर, डीडीयू अस्पताल में भर्ती चन्द्रप्रकाश की हालत गंभीर बनी हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं