दिल्ली (Delhi) के मालवीय नगर थाने (Malviya Nagar Police Station) के एक एएसआई को सीबीआई (CBI) ने गिरफ्तार कर लिया है. एएसआई पर एक सब इंस्पेक्टर से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है. एएसआई ने जिस सब इंस्पेक्टर से रिश्वत की राशि ली है, वह एक रेप के मामले में आरोपी है. उस पर एक महिला कांस्टेबल ने रेप का आरोप लगाया था और मामला फिलहाल न्यायालय में है. साथ ही इस मामले में एक महिला जांच अधिकारी को भी गिरफ्तार किया गया है.
रिश्वत मामले में आरोपी एएसआई का नाम लेखराम है. उसने सब इंस्पेक्टर मनोज से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत के बाद सीबीआई ने आरोपी लेखराम को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.
मनोज के खिलाफ एक महिला कांस्टेबल ने रेप का केस दर्ज कराया था. उस मामले में मनोज की कोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज हो चुकी है. मनोज भी पहले दक्षिण जिले में ही तैनात था. इस मामले में केस की जांच अधिकारी एक महिला सब इंस्पेक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इस मामले में अब महिला अधिकारी की भूमिका की भी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि रिश्वत देते वक्त जांच अधिकारी थाने में नहीं थी.
- - ये भी पढ़ें - -
* दिल्ली : युवक ने पत्नी और सास पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या की, पुलिस को खुद किया फोन
* त्योहारी सीजन में आतंकी हमले की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर
* 10वीं पास ने खोला कॉल सेंटर, लोन देने के नाम पर करते थे ठगी, पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं