विज्ञापन
This Article is From May 02, 2015

दिल्ली में एसीबी ने कांस्टेबल को रिश्वत लेते पकड़ा, सिसोदिया ने दिल्ली पुलिस पर किया प्रहार

दिल्ली में एसीबी ने कांस्टेबल को रिश्वत लेते पकड़ा, सिसोदिया ने दिल्ली पुलिस पर किया प्रहार
नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली पुलिस पर अपने एक अधिकारी को बचाने का आरोप लगाया, जिसे सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने रिश्वत लेने के मामले में पकड़ा था। इस मामले से सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और पुलिस के बीच नए सिरे से टकराव फिर सामने आया है।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के अनुसार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार देर रात हेड कांस्टेबल अनिल को कथित रूप से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हेड कांस्टेबल उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार थाने में तैनात था। एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) और एक कांस्टेबल घटनास्थल से फरार हो गए।

हालांकि दिल्ली पुलिस ने शनिवार शाम घोषणा की कि उन्होंने कथित कांस्टेबल की पत्नी द्वारा दर्ज एक शिकायत के आधार पर उसके अपहरण के सिलसिले में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की थी। उन्होंने बताया कि उन्हें एसीबी ने शनिवार दोपहर बाद ही गिरफ्तारी के बारे में सूचित किया।

इसके बाद विवाद खड़ा हो गया। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करके अपने अधिकारियों से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले को दबा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सरकार, मनीष सिसोदिया, एसीबी, दिल्ली पुलिस, Manish Sisodia, Delhi Govt, Delhi Police, ACB