विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2015

विज्ञापनों पर विवाद के बीच, दिल्ली सरकार के नए पोस्टर पर 'कलाम'

विज्ञापनों पर विवाद के बीच, दिल्ली सरकार के नए पोस्टर पर 'कलाम'
दिल्ली सचिवालय के बाहर लगा आप सरकार का नया पोस्टर
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने  पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि के तौर पर उनकी प्रेरणादायक उक्तियों याने कोटेशन वाले पोस्टर पूरे शहर में लगवाए हैं।

आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक दिन पहले ही कलाम को श्रद्धांजलि के तौर पर आक्रामक विज्ञापन अभियान हटाने का निर्णय लिया था जिसके बाद पार्टी ने यह कदम उठाया है। डॉ कलाम का सोमवार को शिलॉन्ग में अचानक निधन हो गया था।

दिल्ली सचिवालय के बाहर लगाए गए नए पोस्टरों में कलाम के मशहूर कोटेशन लगाये गये हैं जैसे, ‘सपने वे नहीं जो आप सोते हुए देखते हुए बल्कि वे हैं जो आपको सोने नहीं देते।’, दिल्ली सरकार ने कल ही कहा था कि दिवंगत आत्मा के प्रति सम्मान दर्शाते हुए वह विज्ञापनों को हटा लेगी।

दिल्ली सरकार ने इससे पहले जो विज्ञापन लगाए थे उनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाते हुए, उनसे दिल्ली सरकार को काम करने देने का आग्रह किया गया था।

दिल्ली सरकार के पोस्टर में लिखा था, ‘प्रधानमंत्री महोदय, कृपया दिल्ली सरकार को काम करने दीजिए।’, बहरहाल दिल्ली सरकार ने यह समय सीमा नहीं बताई है कि इन विज्ञापनों को कब बदला जाएगा।

गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार द्वारा विज्ञापनों पर पैसा खर्च करने की मुहीम को करदाताओं के पैसे की बर्बादी बतायी थी और इसे सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का उल्लंघन भी बताया था, जिसमें उच्च न्यायालय ने राजनैतिक दलों को करदाताओं का पैसा अपने फायदे के लिए लगाने से मना किया था।

कोर्ट ने दिल्ली सरकार से इन विज्ञापनों में खर्च की गई सरकारी राशि का भी ब्यौरा मांगा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सरकार, पोस्टर, कलाम को श्रद्धांजलि, दिल्ली हाईकोर्ट, Delhi Govt, Posters, Respect To Kalam, Delhi HC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com