Covid-19 Pandemic: दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों (Corona cases In delhi) और अस्पतालों में बेड्स की मौजूदा स्थिति को देखते हुए 14 निजी अस्पतालों में 685 और कोरोना बेड्स बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं. अब इन अस्पतालों की कुल क्षमता के 50 फ़ीसदी बेड्स पर कोरोना मरीजों का इलाज करना होगा. इन अस्पतालों में अपोलो, मैक्स, फॉर्टिस, बीएल कपूर हॉस्पिटल, संत परमानंद हॉस्पिटल, सर गंगा राम हॉस्पिटल और वेंकटेश्वर हॉस्पिटल जैसे बड़े अस्पताल शामिल हैं. कोरोना के इलाज के लिए दिल्ली सरकार के अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाने के आदेश जारीकिए गए हैं. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने अपने 8 अस्पतालों में 500 कोरोना बेड्स और बढ़ाए. इसके साथ ही दिल्ली में ICU बेड्स की किल्लत को देखते हुए 110 इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) भी बढ़ाए गए हैं.
COVID-19 के कुल केस 84 लाख पार, भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए 47,638 नए केस
हॉस्पिटल और बेड की संख्या इस प्रकार है..
1) दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल
कोविड बेड- 100
ICU बेड- 20
2) अम्बेडकर हॉस्पिटल (रोहिणी)
कोविड बेड- 100
ICU बेड- 20
3) भगवान महावीर हॉस्पिटल
कोविड बेड- 50
ICU बेड- 10
4) संजय गांधी हॉस्पिटल
कोविड बेड- 50
ICU बेड- 10
5) आचार्य भिक्षु हॉस्पिटल
कोविड बेड- 50
ICU बेड- 10
6) दीपचंद बंधु हॉस्पिटल
ICU बेड- 20
7) बुराड़ी हॉस्पिटल
ICU बेड- 20
8) राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
कोविड बेड- 150
सभी अस्पतालों के MD और डायरेक्टर को तत्काल प्रभाव से आदेश के मुताबिक, बेड्स को कोविड बेड में तब्दील करने का निर्देश दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं