वर्तमान एमडी मंगू सिंह का कार्यकाल 31 मार्च 2020 को समाप्त होने वाला है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक पद के लिए दिल्ली सरकार सोमवार और मंगलवार को उम्मीदवारों का साक्षात्कार ले सकती है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में चयन समिति की एक बैठक सोमवार को हो सकती है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी चयन समिति के सदस्य हैं.
वर्तमान एमडी मंगू सिंह का कार्यकाल 31 मार्च 2020 को समाप्त होने वाला है. सूत्रों ने कहा कि इस पद के लिए 25 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं