विज्ञापन
This Article is From May 04, 2012

कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन से कूदकर महिला ने की आत्महत्या

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली के कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन से कूदकर एक महिला ने शुक्रवार को खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि इस महिला ने मोबाइल पर किसी से काफी देर तक बात की और फिर मेट्रो स्टेशन से छलांग लगा दी।
नई दिल्ली: दिल्ली के कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन से कूदकर एक महिला ने शुक्रवार को खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि इस महिला ने मोबाइल पर किसी से काफी देर तक बात की और फिर मेट्रो स्टेशन से छलांग लगा दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।

पुलिस ने उसका मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। साथ ही मौके से उसका एक कार्ड भी मिला है जिससे उसकी पहचान हो पाई। मादीपुर की रहने वाली यह महिला शादीशुदा थी और उसकी डेढ़ साल की एक बच्ची भी है। पुलिस के मुताबिक महिला का पति एयरफोर्स में काम करता है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि महिला ने खुदकुशी क्यों की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kirti Nagar Metro Station, कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन, Girl Suicide From Metro Station, मेट्रो स्टेशन से कूदकद महिला ने की खुदकुशी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com