विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2013

दिल्ली गैंगरेप : सोनिया से मिलना चाहता है पीड़ित का परिवार

दिल्ली गैंगरेप : सोनिया से मिलना चाहता है पीड़ित का परिवार
बलिया: दिल्ली गैंगरेप के प्रमुख अभियुक्त को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड द्वारा नाबालिग घोषित किए जाने के बाद उसे मामूली सजा मिलने से आशंकित पीड़ित परिजन अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलकर अपना पक्ष रखेंगे।

16 दिसम्बर को दिल्ली में चलती बस में छह लोगों की दरिंदगी का शिकार बनी लड़की के पिता ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात का समय मांगा है और वह उनसे मिलकर नाबालिग घोषित किए गए अभियुक्त को उसके गुनाह को दुर्लभतम मानते हुए नियमों को शिथिल करके कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की गुजारिश करेंगे।

उन्होंने कहा कि उनका परिवार जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के फैसले से आहत और आशंकित है। परिजन नहीं चाहते कि उनकी बेटी के साथ सबसे ज्यादा दरिंदगी करने वाला गुनहगार मामूली सजा पाकर छूट जाए। लड़की के पिता ने कहा कि वह अदालत से अपील करेंगे कि वह दिल्ली बलात्कार कांड में शामिल नाबालिग घोषित अभियुक्त के मामले को अपवाद प्रकरण की तरह ले।

उधर, लड़की के भाई ने कहा कि जिस तरह दिल्ली बलात्कार कांड के बाद देश में जना आंदोलन हुआ था, वैसा ही गुबार नाबालिग घोषित किए गए अभियुक्त को फांसी की सजा दिलाने के लिए उठना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अगर चाहे, तो कानून में बदलाव करके उस कथित नाबालिग दरिंदे को उसके असल अंजाम तक ला सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली गैंगरेप, नाबालिग आरोपी, सोनिया गांधी, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड, Delhi Gangrape, Juvenile, Sonia Gandhi, Gangrape Victim
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com