विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2015

दिल्ली : डीटीसी की बस की टक्कर से तीन वर्षीय बच्चे सहित तीन की मौत

दिल्ली : डीटीसी की बस की टक्कर से तीन वर्षीय बच्चे सहित तीन की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के मोतीबाग इलाके में एक बस की टक्कर लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गई जिनमें तीन साल का एक बच्चा भी शामिल है।

पुलिस ने आज बताया कि घटना कल रात करीब पौने नौ बजे हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 24 वर्षीय आशीष अपने बेटे राघव (3) और मां शकुंतला देवी (54) के साथ मोटर-साइकिल पर सफदरजंग अस्पताल में भर्ती एक रिश्तेदार को देखने जा रहा था। जब वे मोतीबाग फ्लाईओवर से उतर रहे थे, तभी तेजी से आती डीटीसी की एक बस ने कथित तौर पर पीछे से टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई।

पास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को फोन किया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां आशीष और शकुंतला को मृत लाया हुआ घोषित कर दिया गया। जख्मी राघव की आधी रात के आसपास मृत्यु हो गई। अधिकारी के अनुसार मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और डीटीसी बस चालक दलवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण दिल्ली, मोतीबाग, डीटीसी, दुर्घटना, तीन की मौत, South Delhi, Accident, DTC, Three Killed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com