विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2015

दिल्ली में डेंगू का प्रकोप गहराया, 16 लोगों की मौत, 2000 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती

दिल्ली में डेंगू का प्रकोप गहराया, 16 लोगों की मौत, 2000 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती
डेंगू का कहर...
नई दिल्ली: दिल्ली में डेंगू का प्रकोप लगातार गहराता जा रहा है। अब तक दिल्ली में डेंगू से 16 लोगों की मौत हो चुकी है और 2000 से ज्यादा डेंगू के मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।

इलाज न मिलने से गुरुवार को दो बच्चों की मौत
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी में रहने वाले दसवीं क्लास के छात्र की भी गुरुवार को डेंगू से मौत हो गई। इस छात्र का इलाज पुष्पांजलि अस्पताल में चल रहा था।

मंगलवार को छात्र के परिजन उसे मैक्स बालाजी अस्पताल लेकर गए थे। जहां बेड नहीं होने के चलते मैक्स अस्पताल ने छात्र को गाजियाबाद के पुष्पांजलि अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

दिल्ली सरकार अस्पतालों पर सख्ती की बार-बार बात कह रही है, लेकिन कोई नतीजा देखने को नहीं मिल रहा। गुरुवार को दिल्ली के संगम विहार की रहने वाली तीन साल की नेहा माथुर की डेंगू से मौत हो गई और उसके परिजनों का आरोप है कि दक्षिण दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल और प्राइवेट नर्सिंग होम ने ठीक से उसका इलाज नहीं किया, जिसके चलते बच्ची की मौत हो गई।

उप मुख्यमंत्री सिसोदिया निरंतर रखेंगे नजर
उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विशेष रूप से एमसीडी कमिश्नरों से कहा कि अगर फंड की कहीं भी कोई कमी पड़ रही हो, तो तुरंत बताएं। फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी। उप-मुख्यमंत्री खुद इस पर नजर रखेंगे और रोजाना तीन बजे उनके पास संबंधित अधिकारी रिपोर्ट भजेंगे। एमसीडी कमिश्नरों ने बताया कि किस तरह नगर निगम के कर्मचारी फॉगिंग में लगे हुए हैं। इस पर उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि फॉगिंग की मॉनीटरिंग भी होनी चाहिए, क्योंकि लोगों की लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि उनके यहां फॉगिंग नहीं हुई है।

लगातार मिल रहीं फॉगिंग न होने की शिकायतें
स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि 1031 (जो कि अब एंटी करप्शन के साथ-साथ डेंगू हेल्पलाइन भी है) पर लगातार लोगों के कॉल आ रहे हैं कि उनके इलाके में फॉगिंग कराई जाए। इसलिए फॉगिंग की मॉनीटरिंग बहुत जरूरी है। एनडीएमसी की तरफ से कहा गया कि फॉगिंग के लिए जब कर्मचारी लोगों के घरों में जाते हैं, तो पर्याप्त सहयोग नहीं मिलता। पर्दे के पीछे, सोफे के नीचे, घर के अंदर रखे हुए पौधों, किताबें रखने वाले स्थानों पर भी फॉगिंग करवानी चाहिए, क्योंकि इन स्थानों पर मच्छरों के पनपने की सबसे ज्यादा आशंका होती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, दिल्ली डेंगू, डेंगू से मौतें, मनीष सिसोदिया, Delhi, Delhi Dengue, Dengue Deaths, Manish Sisodia