विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2021

दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर नहीं मनाया जाएगा गणेश उत्सव, ये हैं DDMA की गाइडलाइंस

भाद्रपद की शुक्ल चतुर्थी को 10 दिन के गणेश उत्सव की शुरुआत होती है. इस बार गणेश उत्सव 10 सितंबर से 19 सितंबर तक चलेगा.

दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर नहीं मनाया जाएगा गणेश उत्सव, ये हैं DDMA की गाइडलाइंस
दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर नहीं होगा गणेश चतुर्थी का कार्यक्रम
नई दिल्ली:

दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर  गणेश चतुर्थी का आयोजन नहीं हो  पाएगा. DDMA की तरफ से आदेश जारी हुआ है. लोगों से घरों पर पूजा करने की अपील की गई है. साथ ही टेंट और पंडाल में इस साल भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित नहीं की जा सकेगी. इस तरह किसी भी आयोजन को अनुमति नहीं मिलेगी. डीडीएमए के ऑर्डर में कहा गया है कि सभी डीएम और डीएसपी धार्मिक संगठनों और स्थानीय लोगों के साथ बैठक करके आदेश का पालन कराएं.आदेश में कहा गया है कि किसी भी धार्मिक या सार्वजनिक स्थल पर भीड़ इकट्ठी नहीं होगी. कोविड-19 के चलते ये निर्णय लिया गया है. इस समय सावधानी बरतना बेहद जरूरी है.

बता दें कि भाद्रपद की शुक्ल चतुर्थी को 10 दिन के गणेश उत्सव की शुरुआत होती है. इस बार गणेश उत्सव 10 सितंबर से 19 सितंबर तक चलेगा. भक्तजन इस मौके पर गणेश की प्रतिमा को घर में स्थापित कर पूजा-अर्चना करते हैं और उसके बाद गणेश को विदाई देते हुए मूर्ति का विसर्जन भी करते हैं. गणेश उत्सव के मौके पर बाजार में भी पूरी तैयारियां हैं. जगह-जगह गणेश पूजा से जुड़ी सामग्री और अलग-अलग डिजाइनों में गणेश की मूर्ति मिल रही है. 

गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 21.3 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. कोरोना के पिछले 24 घंटे 37,875 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या 33,096,718 हो गई है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 391,256 हो  गई है.  पिछले 24 घंटे में 39,114 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 32,264,051 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से कल से 27.2 फीसदी ज़्यादा 369 लोगों की मौत हुई. अब तक कोरोना से कुल 441411 मौतें हो चुकी हैं. पिछले 24घंटे में 78,47,625 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल वैक्सीन की 70,75,43,018 डोज लग चुकी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com