
दिल्ली के सरिता विहार इलाके में गर्लफ्रेंड को लेकर हुए विवाद में 3 दोस्तों में झगड़ा हुआ जिसमें एक दोस्त की 2 दोस्तों ने मिलकर हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आरपी मीणा के मुताबिक 4 जुलाई को ओखला टैंक के पास जंगल के इलाके में एक शख्स का शव बरामद हुआ. शव पर चोट के कई निशान थे. बाद में मृतक की पहचान 23 साल के ओवैष के तौर पर हुई. ओवैष जामिया नगर का रहने वाला था.
पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की और 20 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी. उसके बाद अल्ताफ और फरहान अब्बास को जसोला इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों ओखला इलाके के ही रहने वाले थे.
Video : मामूली बात पर सेना के जवान ने खोया आपा, तीन युवकों को बेरहमी से पीटा, 1 की मौत
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ओवैष उनका दोस्त था, लेकिन 2 जुलाई को जब वो एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे तभी गर्लफ्रेंड की बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ. इसके बाद दोनों ने चाकुओं से गोदकर ओवैष की हत्या कर दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं