विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2021

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,699 नए मामले, 121 मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus Updates: देश की राजधानी दिल्ल में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्राकोप जारी है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 16,699 नए संक्रमण के मामले सामने आए. वहीं इस दौरान 112 मरीजों की मौत हुई जो कि 23 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,699 नए मामले, 121 मरीजों की मौत
Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में मृतकों की संख्या बढ़ कर 11,652 हो गई है
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Updates: देश की राजधानी दिल्ल में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्राकोप जारी है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 16,699 नए संक्रमण के मामले सामने आए. वहीं इस दौरान 112 मरीजों की मौत हुई जो कि 23 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा है. 23 नवंबर को 1 दिन में 121 मरीजों की मौत हुई थी. पिछले 24 घंटे में दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 20% के पार गया. एक्टिव मामलों की संख्या भी यहां 54,000 के पार हो गई जो कि अब तक सबसे ज्यादा है. नए संक्रमितों के सामने आने के बाद यहां अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 7,84,137 हो गई. वहीं मृतकों की संख्या बढ़ कर 11,652 हो गई है. हालांकि पिछले 24 घंटे में 13,014 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 7,18,176 मरीज ठी हो चुके हैं. राजधानी में कोरोना से रिकवरी रेट 91.58% है जबकि एक्टिव मरीज़ों का प्रतिशत 6.92% है. वहीं मृत्यु दर 1.49% हो गई है और पॉजिटिविटी रेट 20.22% है. इन नए मामलों के सामने आने के बाद अब राजधानी में कुल 54,309 एक्टिव मामले हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 82,569 टेस्ट किए गए और अब तक कुल 1,59,44,203 टेस्ट किए जा चुके हैं.

कोरोना के कहर से बचने के लिए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू : अरविंद केजरीवाल

बता दें कि गुरुवार को ही दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए वीकेंड लॉकडाउन लगाने की घोषणा की. हैं. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर सीएम ने कहा कि दिल्‍ली में सख्‍ती की जरूरत है. इसलिए दिल्‍ली में वीकेंड में शुक्रवार रात 10 से सोमवार सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. केजरीवाल ने बताया कि दिल्‍ली में मॉल, जिम और स्‍पा बंद किए जाएंगे. रेस्‍टोरेंट में केवल होम डिलीवरी होगी जबकि सिनेमा हाल 30 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे. उन्‍होंने कहा, दिल्‍ली में हॉस्पिटल बेडस की कमी नहीं है, पांच हजार से ज्‍यादा बेड खाली है. हमारी प्राथमिकता है कि जो बीमार हो रहा है, उसको कहीं न कहीं किसी भी अस्‍पताल में इलाज मिले. आप अस्‍पताल को लेकर सिलेक्‍टिव न हों, यह मेरा विनम्र आग्रह है.

दिल्ली में असाधारण स्थिति लेकिन अभी लॉकडाउन की संभावना नहीं : अरविंद केजरीवाल

अगर पूरे देश की बात करें तो गुरुवार को देश में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूट गए. गुरुवार को कोरोना संक्रमण के नए केसों ने 24 घंटे में 2 लाख का आंकड़ा पार कर लिया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 2,00,739 नए कोरोनावायरस केस दर्ज किए गए, जो एक दिन में रिकॉर्ड हुए केसों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इन आंकड़ों के साथ ही भारत में अब तक दर्ज हुए कुल कोविड केसों की तादाद 1,40,74,564 हो गई. इसके अलावा, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,038 मरीज़ों की इस घातक संक्रमण की वजह से मौत भी हुई, और भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,73,123 हो गई.

दिल्ली में फैलता कोरोना, लगाया वीकेंड कर्फ्यू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com