विज्ञापन
This Article is From May 27, 2020

दिल्ली में कोरोना की अब तक की सबसे बड़ी उछाल, पिछले 24 घंटे में आए 792 नए केस

पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के मामलों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल आया है. 24 घंटों में 792 नए मामले सामने आए.

दिल्ली में कोरोना की अब तक की सबसे बड़ी उछाल, पिछले 24 घंटे में आए 792 नए केस
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15,000 के पार (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना (COVID-19) के मामलों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल आया है. 24 घंटों में 792 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 15,257 पर पहुंच गया है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 310 मरीज ठीक/डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं. इसी के साथ कुल मिलाकर अब तक 7264 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके हैं. सरकार की ओर से बुधवार को यह जानकारी दी गई.

दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई लेकिन डेथ समरी के आधार पर डेथ ऑडिट कमिटी की रिपोर्ट के मद्देनजर कुल मौत का आंकड़ा 288 से बढ़कर 303 पहुंच गया है. मरीजों का रिकवरी रेट 47.61 प्रतिशत है जबकि मृत्यू दर (Death Rate) 1.98 प्रतिशत है. 

देश में कोरोना (Covid-19) संक्रमितों का कुल आंकड़ा डेढ़ लाख के पार पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 1,51,767 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 4,337 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,387 नए मामले सामने आए हैं और 170 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 64,426 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 42.45 प्रतिशत पर पहुंच गया है. 

वीडियो: लॉकडाउन के बीच किसान ने 10 मजदूरों के हवाई सफर का किया इंतजाम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com