विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2022

दिल्‍ली में कोरोना के 2668 नए मामले आए सामने, पिछले 24 घंटों में 13 मरीजों की मौत

पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस अवधि में 13 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है,

दिल्‍ली में कोरोना के 2668 नए मामले आए सामने, पिछले 24 घंटों में 13 मरीजों की मौत
दिल्‍ली में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2668 नए मामले दर्ज किए गए (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के  2668 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यहां  कोरोना संक्रमण दर इस समय 4.3 फीसदी है.पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस अवधि में 13 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है, इसके साथ ही दिल्‍ली में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 25,932 तक पहुंच गया है. दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या इस समय 13,630 है. दिल्‍ली में 24 घंटे में 3895 मरीज डिस्चार्ज हुए और रिकवर हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 17,99,085 हो गया है.

'किशोरों को कोविड की दूसरी खुराक दिये जाने की प्रतिदिन समीक्षा करें राज्य-केंद्र शासित प्रदेश': केंद्र 

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों को लेकर अपडेट..

-24 घण्टे में आए 2668 केस, 4.3 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर

-सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 13,630 हुई

-24 घण्टे में 13 मरीजों की मौत, 25,932 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा

- होम आइसोलेशन में 9581 मरीज

- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.74 फीसदी

- रिकवरी दर 97.84 फीसदी

- 24 घंटे में सामने आए 2668 केस, कुल आंकड़ा 18,38,647

- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 3895 मरीज, कुल आंकड़ा 17,99,085

-24 घंटे में हुए 61,992 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,50,81,270 (RTPCR टेस्ट 50,536 एंटीजन 11,456)

- कंटेनमेंट जोन्स की संख्या- 33,708

- कोरोना डेथ रेट- 1.41 फीसदी.

उधर, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,72,433 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही कोरोना केसों में 6.8 फीसदी उछाल दर्ज किया गया है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 167.87 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. वहीं भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 15,33,921 हैं. रिकवरी रेट अभी 95.14% है. देश में पॉजिटिविटी रेट 10.99% है. पिछले 24 घंटे में 2,59,107 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. अब ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,97,70,414 हो गई है. अब तक 73.41 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1008 लोगों की जान गई है. वहीं अब कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 498,983 हो गया है. बता दें कि भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस से प्रभावित हैं.

COVID-19 : कोरोना के मामलों में गिरावट, पर क्यों बढ़ रहे मौत के आंकड़े?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com