विज्ञापन
This Article is From May 12, 2015

दिल्ली में सब इंस्पेक्टर की गाड़ी से कुचलकर तीन महिलाओं की मौत

दिल्ली में सब इंस्पेक्टर की गाड़ी से कुचलकर तीन महिलाओं की मौत
नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके में एक गाड़ी से कुचलकर तीन महिलाओं की मौत हो गई। गाड़ी दिल्ली पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर चला रहा था और उसे अचानक झपकी आ जाने के कारण यह हादसा हुआ।

एक महिला को प्रताड़ित करने के आरोप में एक पुलिसकर्मी को बख्रास्त और गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद यह हादसा हुआ है।

पुलिस ने कहा कि 59 साल के सब इंस्पेक्टर ऋषि पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 304-A (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस हादसे में मरने वालों की पहचान शकुंतला (55 साल), मीरा (50 साल) और माया (28 साल) के रूप में हुई है। वे सभी सफाईकर्मी थीं।

जांचकर्ताओं ने बताया कि घटना सुबह साढ़े नौ बजे के करीब दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के महरौली-बदरपुर सड़क के पास हुई जब सफाई कर्मचारी सड़क साफ कर रहे थे। उपनिरीक्षक की तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि पाल अगले साल जनवरी में रिटायर्ड होने वाला है। पुलिस मुख्यालय में नाइट शिफ्ट करने के बाद पाल अपनी सैन्ट्रो कार से वापस अपने घर फरीदाबाद जा रहा था। इसी दौरान उसे झपकी आ गई और कार पर कंट्रोल खो दिया।

मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि तीनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मारी गई एक महिला के बेटे ने कहा, 'बदरपुर से आ रही एक सैंट्रो कार ने मेरी मां और दो अन्य को कुचल दिया। सभी की मौत हो गई। ड्राइवर को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।' हादसे के वक्त वहां छह महिलाएं थीं।

टोल प्लाजा प्राधिकार ने इन्हें सफाई कार्य के लिए नियुक्त किया था। घटना के वक्त तीन महिलाएं झाडू लगा रही थीं और तीन कचरा उठा रही थीं।

सब इंस्पेक्टर के खिलाफ बदरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस का दावा है कि सब इंस्पेक्टर ने वहां रुक कर पीसीआर को फोन किया था, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उसे टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने पकड़ा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, बदरपुर, दिल्ली पुलिस, सब इंस्पेक्टर, ऋषि पाल, Policeman, Delhi Police, Cop Kills Women