विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2015

दोस्त की नौकरानी से बंदूक के जोर पर रेप करने का आरोपी दिल्ली पुलिस का ASI गिरफ्तार

दोस्त की नौकरानी से बंदूक के जोर पर रेप करने का आरोपी दिल्ली पुलिस का ASI गिरफ्तार
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) को अपने दोस्त की नौकरानी के कथित बलात्कार मामले में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग पुलिस थाने में तैनात एएसआई जसवीर सिंह गुरुवार की रात अपने दोस्त के घर गया और शराब के नशे में दोस्त की 23-वर्षीय नौकरानी के साथ कथित रूप से बलात्कार किया।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला शुक्रवार को पुलिस के पास गई, जिसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई। आरोपी के खिलाफ रानी बाग पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोपी एएसआई को गिरफ्तार किया गया है और उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुलिसकर्मी गिरफ्तार, बलात्कार, दिल्ली पुलिस, पुलिस अफसर गिरफ्तार, दिल्ली में अपराध, Delhi Police, Cop Arrested For Rape, Crime In Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com