विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2015

प्‍याज को लेकर केजरीवाल सरकार के विज्ञापनों के खिलाफ हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल

प्‍याज को लेकर केजरीवाल सरकार के विज्ञापनों के खिलाफ हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल
अजय माकन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली में प्याज को लेकर सवालों के घेरे में आई दिल्ली की केजरीवाल सरकार को अब दिल्ली हाई कोर्ट में भी जवाब देना पड़ सकता है। दिल्ली कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने केजरीवाल सरकार के विज्ञापनों के खिलाफ हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की है।  

अजय माकन ने दाखिल की याचिका...
हालांकि हाई कोर्ट में माकन की उस याचिका पर पहले ही सुनवाई हो रही है जिसमें दिल्ली सरकार के विज्ञापनों को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन बताया गया था। बाद में सरकार ने इन विज्ञापनों को वापस ले लिया था। अब माकन ने प्याज की कीमतों को लेकर मचे बवाल और इस ओर राज्य सरकार की ओर से अखबारों में विज्ञापन को मुद्दा बनाया है।

कांग्रेस का आरोप, जनता के पैसे का बेजा इस्तेमाल...
कांग्रेस का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने अपनी संतुष्टि के लिए जनता के पैसों का बेजा इस्तेमाल किया है।
अजय माकन ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि सरकार ने अपने ऊपर लगे आरोपों का प्रेस कॉन्फ्रेंस और दूसरे माध्यमों से जवाब देने की बजाय अखबारों में पूरे पन्ने का विज्ञापन दिया। यह जनता के पैसों का दुरुपयोग नहीं तो और क्या है।

गुरुवार को हो सकती है सुनवाई...
दिल्ली हाई कोर्ट में इस मामले में गुरुवार को सुनवाई हो सकती है। यहां बता दें कि सरकार के ऊपर आरोप लगे थे कि उसने नासिक से आए प्याज कम कीमत पर तो खरीदे, लेकिन उसे खुले बाजार में अधि‍क कीमत पर बेचा। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने तब सरकार की ओर से सफाई देते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया था, लेकिन अगले दिन कई राष्ट्रीय अखबारों में राज्य सरकार के खि‍लाफ झूठी खबर फैलाने को लेकर पूरे पेज के विज्ञापन जारी करवाए गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अजय माकन, अरविंद केजरीवाल, प्याज, दिल्ली सरकार, Arvind Kejriwal, Onion, Ajay Makan, Delhi Govt, दिल्ली हाई कोर्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com