विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2015

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेज़िडेंट एस्टेट में स्कूल प्रिंसिपल को सस्पेंड किया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेज़िडेंट एस्टेट में स्कूल प्रिंसिपल को सस्पेंड किया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया
नई दिल्ली:

दिल्ली के उप-मुख्य़मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को प्रेज़िडेंट एस्टेट स्थित राजेंद्र प्रसाद स्कूल का औचक निरीक्षण कर वित्तीय अनियमितता पाए जाने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया।

सिसोदिया ने ये औचक निरीक्षण स्कूल प्रशासन के ख़िलाफ़ कई शिकायतें सामने आने का बाद किया और निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में जाली बिल और रसीद बरामद किए।

लाखों के जाली बिल और रसीद के बारे में पूछे जाने पर स्कूल के प्रिसिंपल कोई सफाई नहीं दे सके। स्कूल के होम-साइंस लैब में कोई गैस सिलिंडर न होने के बाद भी स्कूल ने नॉन एक्ज़िसटेंट फूड प्रोसेसिंग यूनिट के नाम पर फंड की मांग की थी।

जांच अधिकारियों के मुताबिक स्कूलों में एक नियम के तहत़ खाना उपलब्ध कराया जाता है जिसकी यहाँ इस स्कूल में पूरी तरह से अनदेखी की जा रही थी। स्कूल प्रशासन नियमों को ताक पर रखकर फूड प्रोडक्शन के नाम पर चिकन और मटन मंगवाया करते थे।

इस ख़ुलासे के बाद उपमुख्य़मंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूल के प्रिंसिपल को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करते हुए केस एसीपी के पास जांच के लिए भेज दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com