विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2021

दिल्लीः CM अरविंद केजरीवाल दिवाली पर अपने मंत्रियों के साथ करेंगे पूजा, TV पर होगा सीधा प्रसारण

केजरीवाल ने कहा, ''मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि इस साल दिवाली पर, मैं अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ शाम 7 बजे पूजा करूंगा, जिसका सीधा प्रसारण किया जाएगा. मैं आप सभी से अपने-अपने टीवी के माध्यम से हमारे साथ दिवाली मनाने का आग्रह करता हूं.''

दिल्लीः CM अरविंद केजरीवाल दिवाली पर अपने मंत्रियों के साथ करेंगे पूजा, TV पर होगा सीधा प्रसारण
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि वह 26 अक्टूबर को अयोध्या जाएंगे. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को घोषणा की कि वह दिवाली के अवसर पर अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ पूजा करेंगे, जिसका टेलीविजन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. मुख्यमंत्री अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में दिल्ली विधानसभा में आयोजित ''अग्र-समागम'' में बोल रहे थे.

केजरीवाल ने कहा, ''मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि इस साल दिवाली पर, मैं अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ शाम 7 बजे पूजा करूंगा, जिसका सीधा प्रसारण किया जाएगा. मैं आप सभी से अपने-अपने टीवी के माध्यम से हमारे साथ दिवाली मनाने का आग्रह करता हूं.'' दीपावली 4 नवंबर को मनाई जाएगी.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह 26 अक्टूबर को अयोध्या जाएंगे. उन्होंने कहा, ''मैं दिल्ली और उसके लोगों की भलाई तथा प्रगति के लिए भगवान श्री राम से प्रार्थना करने और हम सभी के लिए एक सुखी तथा स्वस्थ जीवन के लिए आशीर्वाद लेने मंगलवार को अयोध्या जाऊंगा.''

इसके अलावा, केजरीवाल ने पिछले डेढ़ साल में जरूरतमंदों की मदद करने के लिये अग्रवाल समुदाय की सराहना की.

उन्होंने कहा, ''चूंकि मैं खुद अग्रवाल समुदाय से संबंध रखता हूं, इसलिये मैंने देखा है कि हमारे समुदाय के लोगों ने कैसे कोविड के कारण अपना व्यवसाय खो दिया और भारी नुकसान का सामना किया ... सभी प्रतिकूल हालात के बावजूद, समुदाय ने हर समय जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे कदम बढ़ाया. इसका मुझसे बेहतर कोई गवाह नहीं हो सकता.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: