Punjab Assembly Election 2022: पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पंजाब चुनाव को लेकर काफी सक्रिय हैं. केजरीवाल ने पंजाब के सरकारी स्कूलों को लेकर वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें केजरीवाल ने पंजाब के स्कूलों की हालत बुरी बताई है और उन्हें दिल्ली की तर्ज पर बेहतर बनाने का वादा किया है. इससेे पहले भी केजरीवाल ने इन चुनावों के लिए पंजाबी में बोलकर वीडियो जारी किया था.
केजरीवाल ने पंजाबी में कहा कि पंजाब में सरकारी स्कूलों की बुरी हालत है. पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 24 लाख गरीब और एससी बच्चों का भविष्य अंधकारमय है. केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के अध्यापक बहुत अच्छे हैं, लेकिन वो भी बहुत परेशान हैं.
पंजाब: केजरीवाल ने आलोचकों को मैसेज के जरिये दिया जवाब, महिलाओं को लेकर की थी घोषणा
उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली के स्कूल शानदार कर दिए हैं. अब पंजाब के स्कूलों को भी ठीक करेंगे और 24 लाख बच्चों का भविष्य सुनहरा बनाएंगे.
ਕੀ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਸਰਕਾਰੀ ਸਕੂਲ ਹੋਣੇ ਚਾਹੀਦੇ ਨੇ ਵਰਲਡ ਕਲਾਸ?
— AAP Punjab (@AAPPunjab) December 12, 2021
ਆਪਣੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦੇ ਉੱਜਵਲ ਭਵਿੱਖ ਲਈ ਇਕ ਮੌਕਾ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਨੂੰ ਦਿਓ!#IkMaukaAAPNu #IkMaukaKejriwalNu pic.twitter.com/wi96Dy2GoR
केजरीवाल पंजाब के वोटर्स को लुभाने के लिए इस तरह के वीडियो जारी कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने पंजाबी में महिलाओं को 1000 रुपये हर महीने देने के चुनावी वादे को लेकर पंजाबी में वीडियो जारी किया था. यह दूसरी बार है जब केजरीवाल ने ऐसा वीडियो जारी किया है.
पंजाब के एक दिन के दौरे पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, महिलाओं के साथ किया संवाद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं