विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2015

नीतीश के बुलावे पर आज बिहार जाएंगे केजरीवाल, मंच करेंगे साझा

नीतीश के बुलावे पर आज बिहार जाएंगे केजरीवाल, मंच करेंगे साझा
नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल का फाइल फोटो...
पटना: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दोस्ती परवान चढ़ने लगी है। नीतीश के बुलावे पर केजरीवाल आज बिहार जा रहे हैं, जहां वो एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार के साथ मंच साझा करेंगे।

केजरीवाल और नीतीश बोधगया भी जाएंगे। बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र केजरीवाल का ये दौरा काफ़ी अहम माना जा रहा है। इससे पहले हाल ही में दोनों नेता दिल्ली में एक मंच पर दिखे थे। जहां से केजरीवाल ने दिल्ली में रह रहे बिहार के लोगों से नीतीश कुमार को जिताने की अपील की थी। कुछ दिनों पहले ही दिल्‍ली आए नीतीश कुमार ने केजरीवाल को बिहार आने का निमंत्रण भी दिया था, जिस पर वे राजी हो गए थे।

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने बिहार के अपने समकक्ष नीतीश कुमार को फिर राज्य का मुख्यमंत्री बनने के उनके प्रयास को पूरा समर्थन दिया है। इसके साथ ही नीतीश और केजरीवाल बीते दिनों दिल्‍ली में पहली बार मंच साझा कर चुके हैं और नीतीश बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग का एकसाथ समर्थन कर चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, नीतीश कुमार, बिहार, बोधगया, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, Arvind Kejriwal, Nitish Kumar, Bihar, Bodh Gaya, Bihar Assembly Election 2015