विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2015

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दावा, दिल्ली कैबिनेट देश में सबसे ईमानदार

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दावा, दिल्ली कैबिनेट देश में सबसे ईमानदार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल तस्वीर)
नई दिल्ली: देश में अपनी कैबिनेट के ‘सबसे ईमानदार’ होने का दावा करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि ईमानदार मंत्रियों ने ईमानदार सचिवों और विभाग प्रमुखों को चुना है और एक पैसे का भी दुरुपयोग नहीं किया गया है।

केजरीवाल ने 12 एशिया प्रशांत देशों और अमेरिका से आए युवा सांसदों और नीति तय करने वाले नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा, ‘दिल्ली में मुख्यमंत्री सहित सात मंत्रियों की छोटी कैबिनेट है। पूरी कैबिनेट बहुत ईमानदार है, एक पैसे का भी दुरुपयोग नहीं किया जाता है। यह देश की सबसे ईमानदार कैबिनेट है।’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर शीर्ष (मंत्री) ईमानदार होते हैं तो हम ईमानदार अधिकारियों को खोजते हैं इसलिए सचिवों, प्रधान सचिवों और विभाग प्रमुखों वाला हमारा दूसरा स्तर भी ईमानदार होता है। हम ऐसे लोग चुनते हैं जो दक्षता और ईमानदारी के लिए चर्चित हैं। ऊपर से नीचे तक के लिए संदेश यह है कि अब भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली कैबिनेट, अरविंद केजरीवाल, ईमानदार, Delhi Cabinet, Arvind Kejriwal, Honest