सारी अटकलों को विराम देते हुए आम आदमी पार्टी ने ऐलान कर दिया है कि कि उसके सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 के दौरान अपनी सीट नहीं बदलेंगे, और प्रतिष्ठित नई दिल्ली सीट से ही लड़ेंगे।
दरअसल आम आदमी पार्टी ने इस बार भी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को अपना सीएम उम्मीदवार तो बना दिया था, लेकिन पार्टी एक के बाद एक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए केजरीवाल की सीट का ऐलान नहीं कर कर रही थी, जिसके कारण तरह-तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं।
बुधवार को पार्टी ने प्रेस रिलीज भेजकर आठ और उम्मीदवारों का ऐलान किया, जिनमें केजरीवाल को नई दिल्ली से उम्मीदवार बताया गया है। अब पार्टी कुल मिलाकर 59 उम्मीवार घोषित कर चुकी है, जबकि दिल्ली में अभी चुनावों का औपचारिक ऐलान भी नहीं हुआ है।
वैसे, नई दिल्ली वह सीट है, जहां से पिछले साल अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को उनके गढ़ में घुसकर करारी शिकस्त दी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं