विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2020

घर में रहकर कैंसर के मरीज ने संतुलित आहार और योग से COVID-19 को दी मात

व्यक्ति एसोफैगस कैंसर से पीड़ित है. 25 जून को उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और उसे घर पर ही पृथक (Isolation) रहने की सलाह दी गई थी क्योंकि उसमें कोविड-19 के लक्षण नहीं थे. 

घर में रहकर कैंसर के मरीज ने संतुलित आहार और योग से COVID-19 को दी मात
घर पर ही पृथक रह कर कैंसर रोगी संतुलित आहार और योग से संक्रमण मुक्त हुआ (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली में कैंसर का 50 वर्षीय एक रोगी संतुलित आहार और योग एवं हल्के व्यायाम के जरिये घर पर ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण मुक्त हो गया. उसके चिकित्सक ने यह जानकारी दी. वह चौथे चरण के कैंसर का सामना कर रहा है. कीमोथेरेपी के चलते उसके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली भी कमजोर हो गई थी. चिकित्सक ने बताया कि उनके समक्ष सबसे बड़ी चुनौती कैंसर को नहीं बढ़ने देते हुए कीमोथेरेपी को दो हफ्ते के लिये स्थगित करना था. 

यह व्यक्ति एसोफैगस कैंसर से पीड़ित है. 25 जून को उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और उसे घर पर ही पृथक (Isolation) रहने की सलाह दी गई थी क्योंकि उसमें कोविड-19 के लक्षण नहीं थे. 

द्वारका स्थित आकाश हेल्थकेयर के मेडिकल ओंकोलॉजी (कैंसर विज्ञान) के निदेशक चंद्रगौड़ डोडागौदार ने बताया, ‘‘रोगी को हर दो हफ्ते पर कीमोथेरेपी की जरूरत थी, जो तीन महीने पहले शुरू हुई थी. जब वह कीमोथेरेपी के लिए आया तब हमने प्रोटोकॉल के मुताबिक उसकी जांच की और कोविड-19 की उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.'' उन्होंने बताया, ‘‘कैंसर के उपचार के चलते उसके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली बहुत कमजोर हो गई थी, हमने उसके लिये घर पर ही पृथक रहने का विकल्प चुना. उसे बुखार भी नहीं आया था. वह दो हफ्तों तक घर पर पृथक रहा और इसके बाद एक हफ्ते निगरानी में रहा.''

चिकित्सक ने बताया कि घर पर रोगी के पृथक रहने के दौरान उसे दर्द निवारक गोलियां दी गई. कैंसर उपचार को रोक दिया गया क्योंकि उसका कोरोना वायरस संकम्रण और गंभीर हो जाता. उन्होंने बताया कि रोगी को समुचित मात्रा में फल एवं सब्जियों सहित संतुलित आहार दिया गया और उसे घर में चहलकदमी करने जैसे हल्के व्यायाम कराये गये. मानसिक स्वास्थ्य के लिये योग कराया गया. साथ ही, अच्छा संगीत भी सुनने को कहा गया. उसकी कीमोथेरेपी 20 जुलाई से फिर से शुरू हो गई. 

वीडियो: दुनिया में कोरोना से संक्रमित हुए कई बड़े नाम

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com