
मोहित की बर्थडे पार्टी का अंत इतना भयानक होगा, यह बर्थडे मनाने वाले 11 दोस्तों ने सोचा भी नहीं होगा। देहरादून में हुए एक जबरदस्त कार ऐक्सिडेंट में इन दोस्तों में से 3 की जलकर मौत हो गई जबकि 3 बुरी तरह जख्मी हो गए।
सुबह पौने तीन बजे हुआ हादसा...
इन सभी युवाओं की आयु 23-28 के बीच थी। अनमोल, राहुल, सतेंद्र, गजेंद्र, हेमंत और रूबल नाम के ये सभी युवक जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौट रहे थे कि अचानक सुबह के 2 बजकर 45 मिनट पर यह हादसा हुआ। देहरादून से करीब 20 किमी दूर पाओवाला सोडा के पास उनकी कार की एक अन्य कार से टक्कर हो गई। वे जिस कार से वापस लौट रहे थे वह वेंटो थी और उसका नंबर था UK07N3688 ।
तीन दोस्तों की झुलसकर मौत...
टक्कर के बाद कार पलट गई और उसमें आग लग गई। गाड़ी में मौजूद 3 युवक अनमोल, राहुल और सतेंद्र कार में फंस गए और बुरी तरह से जलकर मर गए। उनके चेहरे पहचाने तक नहीं जा रहे। जबकि, 3 अन्य युवक हैरतअंगेज तरीके से बच गए। उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। वे बुरी तरह से जख्मी हैं और उनका इलाज चल रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं