विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2014

सामरिक संबंधों को बढ़ाने के मकसद से अमेरिकी रक्षामंत्री चक हेगल भारत पहुंचे

सामरिक संबंधों को बढ़ाने के मकसद से अमेरिकी रक्षामंत्री चक हेगल भारत पहुंचे
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

अमेरिकी रक्षामंत्री चक हेगल आज तीनदिवसीय दौरे पर यहां पहुंच गए और उनके भारतीय राजनीतिक एवं सैन्य नेतृत्व के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति, 20 हजार करोड़ रुपये के रक्षा सौदों और संयुक्त सैन्य हार्डवेयर विकास परियोजनाओं पर चर्चा करने की संभावना है।

भारत रवाना होने से पहले, हेगल ने कहा था कि अमेरिका अवसरों तथा चुनौतियों वाले एशिया प्रशांत क्षेत्र में नए सहयोगी और रिश्ते खोज रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री अरुण जेटली और विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के साथ बातचीत के दौरान, दोनों पक्षों के अमेरिकी सैनिकों के जाने के बाद अफगानिस्तान के माहौल सहित क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करने की संभावना है।

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि हेगल का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और एयरचीफ मार्शल अरूप साहा से भी मुलाकात का कार्यक्रम है। इन बैठकों में 22 अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टरों, 15 चिनूक हेलीकॉप्टरों, चार पी-8आई पनडुब्बी रोधक युद्धक विमान की खरीद पर चर्चा और खुफिया जानकारी साझा करने का मुद्दा उठने की संभावना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com