विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2016

मानहानि मामले में अदालत में पेश हुए करुणानिधि, सुनवाई 10 मार्च तक टली

मानहानि मामले में अदालत में पेश हुए करुणानिधि, सुनवाई 10 मार्च तक टली
डीएमके प्रमुख करुणानिधि (फाइल फोटो)
चेन्नई: एक सत्र अदालत ने सोमवार को डीएमके प्रमुख करुणानिधि के खिलाफ मुख्यमंत्री जे. जयललिता द्वारा दायर मानहानि मामले की सुनवाई 10 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी। व्हीलचेयर पर चलने वाले 92 वर्षीय डीएमके नेता अदालत के सामने पेश हुए।

मुख्य सत्र न्यायाधीश एन. आदिनाथन ने मामले की सुनवाई 10 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी। करुणानिधि ने हाल ही में कहा था कि यह मामला जयललिता सरकार द्वारा उनके खिलाफ दायर कई मामलों में से एक है और वह कानूनी तरीके से इसका सामना करेंगे।

अदालत परिसर के बाहर बड़ी संख्या में डीएमके कार्यकर्ता इकट्ठा थे। पुलिस ने किसी भी अवांछित घटना को टालने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। डीएमके के वकील भी वहां मौजूद थे। 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त करुणानिधि के साथ सुरक्षाकर्मी भी थे।

करुणानिधि के बेटे तथा पार्टी के कोषाध्यक्ष एम.के. स्टालिन, उनकी बेटी और राज्यसभा सदस्य कनिमोई, आरकोट वीरासामी, रिश्तेदार दयानिधि मारन और टी.आर. बालू सहित डीएमके के कई शीर्ष नेता भी अदालत में मौजूद थे।

मुख्य सत्र न्यायाधीश आदिनाथन ने पिछले माह करुणानिधि को पार्टी के मुखपत्र 'मुरासोली' में प्रकाशित एक कथित मानहानिकारक लेख के सिलसिले में 18 जनवरी को अदालत में पेश होने का आदेश दिया था। नवंबर में प्रकाशित यह लेख अन्नाद्रमुक सरकार के चार साल के शासन को लेकर था।

अदालत ने मुरासोली के संपादक, मुद्रक एवं प्रकाशक एस. सेल्वम को भी इसी सिलसिले में 18 जनवरी को पेश होने के लिए सम्मन जारी किया था।

यह मुद्दा तमिल पाक्षिक 'आनंद विकातन' में 25 नवंबर 2015 को प्रकाशित एक लेख में करुणानिधि की कथित टिप्पणियों के बारे में था। पार्टी के मुखपत्र 'मुरासोली' में लिखते हुए डीएमके प्रमुख ने लेख का हवाला दिया, जिसमें एआईएडीएमके सरकार के चार साल के शासन का आलोचनात्मक आकलन किया गया था।

डीएमके की कानूनी शाखा के सचिव आर. गिरिराजन ने पार्टी के वकीलों से बड़ी संख्या में मुख्य सचिव की अदालत में उपस्थित रहने के लिए कहा था। लगता है कि गिरिराजन ने शक्ति प्रदर्शन के लिए ऐसा कहा था।

अदालत से बाहर आते हुए करुणानिधि ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं को बताया, 'आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मैं अन्य राजनीतिक दलों को कोई गठंबंधन बनाने के लिए बाध्य नहीं करुंगा। कोई गठजोड़ बनाने का निर्णय उनका अपना होना चाहिए।' राज्य में मई में विधानसभा चुनाव होने हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अदालत, डीएमके, करुणानिधि, मुख्यमंत्री जे. जयललिता, मानहानि, Defamation Case, M Karunanidhi, DMK, J Jayalalalithaa, Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com