विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2019

लॉबिस्ट दीपक तलवार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, CBI ने लिया हिरासत में

सीबीआई ने एक विमानन घोटाले के सिलसिले में बिचौलिये दीपक तलवार को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया.

लॉबिस्ट दीपक तलवार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, CBI ने लिया हिरासत में
सीबीआई ने एक विमानन घोटाले के सिलसिले में दीपक तलवार को हिरासत में ले लिया
नई दिल्ली:

सीबीआई ने एक विमानन घोटाले के सिलसिले में बिचौलिये दीपक तलवार को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया. विशेष न्यायाधीश अनिल कुमार सिसोदिया द्वारा दीपक तलवार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज किये जाने के बाद सीबीआई ने अदालत कक्ष में ही उसे गिरफ्तार कर लिया. एजेंसी ने तलवार से पूछताछ के लिए उसकी 14 दिवसीय हिरासत का अनुरोध किया है जिस पर अदालत द्वारा आज ही आदेश पारित किये जाने की संभावना है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले- गाय ऑक्सीजन छोड़ने वाला एकमात्र पशु

तलवार इस समय घोटाले से संबंधित धनशोधन के एक मामले में न्यायिक हिरासत में है. उसने केंद्र में कांग्रेस नीत संप्रग की पूर्व सरकार के दौरान कुछ विमानन सौदों में कथित रूप से भूमिका निभाई थी जिसके कारण वह जांच के दायरे में है. सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने तलवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के संबंध में आपराधिक मामले दर्ज किए हैं जबकि आयकर विभाग ने उस पर कर चोरी का आरोप लगाया है.

(इनपुट भाषा से)

VIDEO: नया एयर इंडिया है जेट?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com