विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2012

खालिस्तान कमांडो का मृत घोषित आतंकवादी 20 साल बाद गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ (स्पेशल सैल) ने 20 साल पहले मृत घोषित किए जा चुके एक सिख आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। आतंकवादी की पहचान सुखविंदर उर्फ सुक्खा के रूप में की गई है। यह आतंकी खालिस्तान कमांडो फोर्स से जुड़ा हुआ था। उसे 1992 में पंजाब पुलिस ने मृत घोषित कर दिया था।

पुलिस ने बताया कि उसने उसे मिली सूचना के आधार पर पंजाब, हरियाणा, गुड़गांव, दिल्ली व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, आतंकवादियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए एक और नाम लिया था। उसे दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Khalistan Militant Arrested, Declared Dead Militant Arrested, Militant Arrested In Delhi, दिल्ली में आतंकी गिरफ्तार, खालिस्तान आतंकी गिरफ्तार, मृत घोषित आतंकी गिरफ्तार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com