विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2020

शरद यादव के स्वास्थ्य को लेकर बेटी सुभाषिनी राज राव ने दी यह जानकारी

लोकतांत्रिक जनता दल (LJD) के नेता शरद यादव (Sharad Yadav) की तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल अभी उनकी हालत स्थिर है. यह जानकारी उनकी बेटी सुभाषिनी राज राव (Subhashini Raj Rao) ने खुद दी.

शरद यादव के स्वास्थ्य को लेकर बेटी सुभाषिनी राज राव ने दी यह जानकारी
लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव (Sharad Yadav) - फाइल फोटो
नई दिल्ली:

लोकतांत्रिक जनता दल (LJD) के नेता शरद यादव (Sharad Yadav) की तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल अभी उनकी हालत स्थिर है. यह जानकारी उनकी बेटी सुभाषिनी राज राव (Subhashini Raj Rao) ने खुद दी. सुभाषिनी ने एक लेटर लिखकर अपने पिता शरद यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी और यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन लगातार पिता के स्वास्थ्य के बारे में हालचाल लेते रहे.

क्या शरद यादव जनता दल यूनाइटेड में घर वापसी कर रहे हैं?

सुभाषिनी राज राव (Subhashini Raj Rao) ने पत्र में लिखा, ''मेरे पिता श्री शरद यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री काफी समय से अस्वस्थ हैं. मैं बताना चाहूंगी कि वह स्थिर है और अस्पताल में रिकवर हो रहे हैं. मुझे यकीन है कि वह आपके आशीर्वाद, प्रार्थना और निश्चित रूप से अपनी इच्छा-शक्ति के साथ घर लौटेंगे. जैसा कि आप जानते हैं, वह एक फाइटर है और इस देश के लोगों के कल्याण के लिए अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत से ही लड़ते रहे हैं, विशेषकर समाज के वंचित वर्ग के उत्थान के लिए.''

उन्होंने आगे लिखा, ''मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह, और माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की आभारी हूं, जिन्होंने न केवल मेरे पिता के स्वास्थ्य के बारे में हालचाल लिया, बल्कि अस्पताल के अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में बने रहें. उन्होंने परिवार को भी अपना आशीर्वाद और समर्थन दिया है.''

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर शरद यादव ने सरकार पर साधा निशाना, कही यह बात...

सुभाषिनी ने कहा, ''मैं बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की आभारी हूं, जिन्होंने हमारी और अस्पताल के अधिकारियों से भी उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करने के लिए कई बार फोन किए. उन्होंने भी परिवार के प्रति अपना स्नेह और समर्थन व्यक्त किया.''

उन्होंने यह भी लिखा, ''मैं कांग्रेस पार्टी और विभिन्न दलों के सभी वरिष्ठ नेताओं, हमारे राजनीतिक कार्यकर्ताओं और देश के कोने-कोने से आए शुभचिंतकों को धन्यवाद देती हूं, जो चिंतित हैं और श्री शरद यादव के स्वास्थ्य के बारे में पूछ रहे हैं. साथ ही उनकी भावनाओं और उनकी शीघ्र स्वस्थता की कामना करते हैं. मैं अपने पिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने के लिए संपर्क में रहूंगी.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: