विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2018

प. बंगाल में पंचायत चुनाव की नई तारीख को लेकर आज होगी बैठक

राज्य चुनाव आयोग के हिसाब से नामांकन पत्रों की जांच 25 अप्रैल को होगी और 28 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकते हैं.

प. बंगाल में पंचायत चुनाव की नई तारीख को लेकर आज होगी बैठक
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की नई तारीखें तय करने के लिए मंगलवार को पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ राज्य चुनाव आयोग की घंटे भर चली बैठक बेनतीजा रही. सूत्रों के अनुसार अब तारीखें तय करने को लेकर बुधवार को फिर से बैठक होगी. गौरतलब है कि पहले के कार्यक्रम के मुताबिक राज्य में 1, 3 और 5 मई को पंचायत चुनाव होने थे. लेकिन कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद राज्य चुनाव आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की तारीख बढ़ाकर 23 अप्रैल करने की घोषणा की.

यह भी पढ़ें: CJI दीपक मिश्रा के खिलाफ कांग्रेस का महाभियोग नोटिस गलत था : ममता बनर्जी

राज्य चुनाव आयोग के हिसाब से नामांकन पत्रों की जांच 25 अप्रैल को होगी और 28 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल पंचायत अधिनियम ,2003 के हिसाब से नामांकन की आखिरी तारीख और मतदान की तारीख के बीच कम से कम 21 दिनों का फासला होना चाहिए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कल फिर बैठक होगी और उसके बाद तारीखें घोषित की जा सकती हैं. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: