विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2015

ठाकुरों के साथ भोजन करने पर दलित युवक की नाक काटी

ठाकुरों के साथ भोजन करने पर दलित युवक की नाक काटी
जालौन (यूपी):

ऊंची जाति के लोगों के साथ विवाह समारोह में भोजन करना 30 वर्षीय एक दलित युवक को भारी पड़ गया। उसकी बुरी तरह पिटाई की गई और उसका नाक काटने की भी कोशि‍श की गई।

लखनऊ से लगभग 55 किलोमीटर दूर उन्नाव जिले के एक गांव में विवाह समारोह के प्रीति भोज में ऊंची जाति के लोगों ने अपने साथ एक दलित युवक के भोजन करने पर कड़ा ऐतराज किया।

घटना का ब्यौरा देते हुए बुंदेलखंड से बीएसपी के संयोजक और विधान परिषद सदस्य तिलक चंद अहिरवार ने बताया कि घटना नौ फरवरी की है। दलित युवक की नाक काटने का प्रयास किया गया।

उन्होंने बताया कि दलित युवक अमर सिंह दोहरे को बुरी तरह से पीटा गया क्योंकि वह उन्नाव जिले के एक गांव में विवाह समारोह के दौरान ठाकुरों के साथ भोजन करने बैठ गया। जब वह अपने गांव शुरपतिपुरा लौटा तो ठाकुरों ने उसकी नाक पर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया।

अहिरवार का कहना है कि स्थानीय पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है लेकिन उन पर केवल मारपीट की धाराएं लगायी गई हैं जबकि अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति(अत्याचार रोकथाम) कानून के तहत मामला दर्ज होना चाहिए था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दलित की पिटाई, जात-पात, यूपी, नाक काटी, Dalit Man, Nose Cut, Upper Caste, Breaking Bread With Upper Cast