विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2016

यह भारत को मुस्लिम मुक्त बनाने का वक्‍त: साध्‍वी प्राची के बयान की केंद्रीय मंत्री बालियान ने की निंदा

यह भारत को मुस्लिम मुक्त बनाने का वक्‍त: साध्‍वी प्राची के बयान की केंद्रीय मंत्री बालियान ने की निंदा
केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान का फाइल फोटो...
कोलकाता: दादरी प्रकरण के संबंध में विवादित टिप्पणियां को लेकर आलोचनाओं के शिकार केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने विहिप नेता साध्वी प्राची की इस टिप्पणी की निंदा की कि 'यह भारत को मुस्लिम मुक्त बनाने का समय है।'

इस बारे में पूछे जाने पर केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री बालियान ने कहा, 'इस तरह की टिप्पणियां नहीं की जानी चाहिए। मैं इसकी निंदा करता हूं। ऐसे बयान देना गलत है।'

उल्‍लेखनीय है कि बिसाहड़ा गांव के एक समूह ने अदालत में जाकर नौ महीने पहले मारे गए मोहम्मद अखलाक के परिवार के सदस्यों के खिलाफ कथित गौकशी के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। अखलाक के घर में गोमांस होने के संदेह पर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

एक वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी ने बताया, 'बिसाहड़ा के निवासियों ने गौतमबुद्ध नगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को सीआरपीसी की धारा 156 (3) के तहत आवेदन दिया और पुलिस को अखलाक के परिवार के सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने का अनुरोध किया।'


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संजीव बालियान, साध्‍वी प्रज्ञा, दादरी कांड, मोहम्‍मद अखलाक, मुस्लिम, Sanjeev Balyan, Sadhvi Pragya, Dadri Incident, Mohammad Akhlaq, Muslims
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com