विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2017

'ओखी' तूफान गुजरात की ओर बढ़ रहा, 6 दिसंबर को तट से टकराने का अंदेशा, जानें अब तक का रूट...

ये तूफ़ान गुजरात के खंभात की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है और इसके 6 दिसंबर को तट से टकराने की आशंका है.

'ओखी' तूफान गुजरात की ओर बढ़ रहा, 6 दिसंबर को तट से टकराने का अंदेशा, जानें अब तक का रूट...
'ओखी' तूफान गुजरात की ओर बढ़ रहा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दक्षिण भारत में ओखी तूफ़ान ने भयंकर तबाही मचाई है. ओखी का असर मुंबई और महाराष्ट्र के दूसरे तटीय इलाक़ों में दिख सकता है. ऐहतियातन मुंबई के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक ओखी तूफान मंगलवार शाम मुंबई से नज़दीक होगा और उसका असर मुंबई और उसके आसपास के इलाकों पर पड़ेगा. इसके चलते मुंबई मौसम विभाग ने समुद्र तट से सटे इलाक़ों में रहनेवाले लोगों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. ये तूफ़ान गुजरात के खंभात की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है और इसके 6 दिसंबर को तट से टकराने की आशंका है.

क्या रहा है अब तक इसका रूट, पढ़ें एक नजर :

-कोलंबो
-कन्याकुमारी
-तिरुवनंतपुरम
कोज़ीकोड
-कोच्चि
-मुंबई
लक्षद्वीप
-गुजरात
 
cyclone ockhi kanyakumari ndtv
(ओखी के कहर फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा)

बता दें कि आधिकारिक बयान में बताया गया है कि केंद्र सरकार ने 10 कोस्ट गार्ड शिप, छह विमान, चार हेलिकॉप्टर और नौसेना के 10 जहाजों को बचाव एवं राहत कार्य के लिए लगाया है.

आज सुबह मुंबई में साइक्लोन ओखी के चलते हो रही बारिश... 
Video- तमिलनाडु-केरल में चक्रवाती तूफ़ान ओखी के चलते हालात खराब


तबाही मचा रहे चक्रवाती समुद्री तूफान ओखी से प्रभावित अरब सागर के दक्षिण पश्चिमी और लक्षद्वीप समूह के इलाकों में नौसेना का बचाव और राहत अभियान भी चल रहा है. प्रभावित द्वीपों पर मदद पहुंचाने के लिए नौसेना के कई युद्धपोत तैनात किए गए हैं. इन युद्धपोतों के अलावा निगरानी विमान को भी दिन भर अभियान में लगाया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: