चक्रवाती तूफान हुदहुद ने उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के साथ-साथ विशाखापत्तनम हवाईअड्डे को भी नुकसान पहुंचाया है, जिससे इस हवाईअड्डे से हवाई संपर्क बिल्कुल टूट गया है।
अधिकारियों ने कहा कि शहर के करीब समुद्रतट पर तेज हवाओं के साथ दस्तक देने वाले हुदहुद से हवाईअड्डे की इमारत की छत क्षतिग्रस्त हो गई है। रनवे पर बाढ़ का पानी भरने से अधिकारी हवाईअड्डे से सभी सेवाएं निलंबित करने को मजबूर हो गए हैं।
हवाईअड्डे के अधिकारियों ने रविवार को ऐहतियात के तौर पर शहर से आने-जाने वालीं सभी उड़ानें रद्द कर दी थीं, लेकिन चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान को देखते हुए लगता है कि हवाई सेवाओं की बहाली में अभी और समय लगेगा। विशाखापत्तनम हवाईअड्डा आंध्र प्रदेश का सबसे बड़ा घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं