विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2016

नोटबंदी : विपक्षी दल कल लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव लाएंगे

नोटबंदी : विपक्षी दल कल लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव लाएंगे
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों की कल लोकसभा में बड़े नोटों को अमान्य करने के सरकार के निर्णय के मुद्दे पर कार्यस्थगन का प्रस्ताव लाने की योजना है.

विपक्षी नेताओं का कहना है कि यह पहल बड़े नोटों को अमान्य करने के कारण किसानों, मजदूरों और छोटे कारोबारियों समेत आम लोगों को हो रही परेशानियों को रेखांकित करने की योजना है.

उन्होंने कहा कि इसमें 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य करने के निर्णय की सूचना कथित तौर पर लीक किए जाने पर चिंता व्यक्त की जाएगी.

इसी मुद्दे पर शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा में विपक्ष के कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई.

उधर, तृणमूल कांग्रेस की वर्तमान सांसद रेणुका सिन्हा तथा छह पूर्व दिवंगत सदस्यों का गत दिनों निधन होने के कारण लोकसभा में आज उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद रेणुका के सम्मान में आज दिन भर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.

बड़े नोटों को अमान्य करने के निर्णय के कारण आम लोगों को होने वाले परेशानी के मुद्दे पर कल कांग्रेस की ओर से बुलाई गई बैठक में विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाने का संकल्प व्यक्त किया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सीतापुर में भेड़ियों का आतंक, महिला और बच्चों पर किया हमला, दहशत में लोग
नोटबंदी : विपक्षी दल कल लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव लाएंगे
'बुलडोजर चलाने के लिए बुलडोजर जैसी क्षमता होनी चाहिए...', अखिलेश पर CM योगी  का पलटवार
Next Article
'बुलडोजर चलाने के लिए बुलडोजर जैसी क्षमता होनी चाहिए...', अखिलेश पर CM योगी का पलटवार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com