
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आम लोगों को हो रही परेशानियों को रेखांकित किया जाएगा
निर्णय की सूचना कथित तौर पर लीक करने पर जताएंगे चिंता
राज्यसभा में विपक्ष के कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई
विपक्षी नेताओं का कहना है कि यह पहल बड़े नोटों को अमान्य करने के कारण किसानों, मजदूरों और छोटे कारोबारियों समेत आम लोगों को हो रही परेशानियों को रेखांकित करने की योजना है.
उन्होंने कहा कि इसमें 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य करने के निर्णय की सूचना कथित तौर पर लीक किए जाने पर चिंता व्यक्त की जाएगी.
इसी मुद्दे पर शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा में विपक्ष के कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई.
उधर, तृणमूल कांग्रेस की वर्तमान सांसद रेणुका सिन्हा तथा छह पूर्व दिवंगत सदस्यों का गत दिनों निधन होने के कारण लोकसभा में आज उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद रेणुका के सम्मान में आज दिन भर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
बड़े नोटों को अमान्य करने के निर्णय के कारण आम लोगों को होने वाले परेशानी के मुद्दे पर कल कांग्रेस की ओर से बुलाई गई बैठक में विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाने का संकल्प व्यक्त किया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कांग्रेस, विपक्षी दल, संसद, संसद का शीतकालीन सत्र, नोटबंदी, कार्यस्थगन प्रस्ताव, Congress, Opposition, Winter Session Of Parliament, Currency Ban, Adjournment Motion