विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2016

कश्मीर में लगातार 27वें दिन भी जारी कर्फ्यू से जन जीवन अस्त व्यस्त

कश्मीर में लगातार 27वें दिन भी जारी कर्फ्यू से जन जीवन अस्त व्यस्त
कश्मीर में कर्फ्यू जारी है (फाइल फोटो)
श्रीनगर: कश्मीर में लगातार 27वें दिन भी कर्फ्यू और बंद जारी है. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अदिजान क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में 50 से अधिक प्रदर्शनकारी घायल हो गए। सीआरपीएफ के जवानों ने दो दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलों और अन्य वाहनों में आग लगा दी, वहीं दक्षिण कश्मीर के कोइल, बिजबेहरा और अन्य स्थानों पर भी विरोध रैलियां और मार्च हुए.

सुरक्षा गार्ड की मौत
उधर प्रदर्शनकारियों ने श्रीनगर के एटीएम गार्ड के रूप में काम कर रहे युवा के शव के साथ मार्च किया. सुरक्षा गार्ड की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का कहना है कि उसे पैलेट बंदूक से गोली मारी गई है. प्रशासन ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां, कुलगाम, पुलवामा, अनंतनाग और श्रीनगर के कुछ हिस्सों में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाने का फैसला किया.

गौरतलब है कि आठ जुलाई को सुरक्षाबलों द्वारा हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को मार गिराए जाने के बाद उपजी हिंसा में 52 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 50 नागरिक और दो सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बुरहान वानी, कश्मीर में अशांति, कश्मीर में कर्फ्यू, कुलगाम, सीआरपीएफ, कश्मीर में सेना, Burhan Wani, Kashmir Agenda, Curfew In Kashmir Valley, CRPF, Army In Kashmir, Kulgam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com