विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2012

बरेली में स्थिति अब भी तनावपूर्ण, कर्फ्यू जारी, 205 गिरफ्तार

बरेली में स्थिति अब भी तनावपूर्ण, कर्फ्यू जारी, 205 गिरफ्तार
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में दो सम्प्रदायों के लोगों के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद शहर के चार थाना क्षेत्रों में लगाया गया अनिश्चितकालीन कर्फ्यू तीसरे दिन सोमवार को भी जारी है। दूसरी ओर, पुलिस ने अब तक हिंसा में शामिल होने के आरोप में 205 लोगों को गिरफ्तार किया है।

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसवी सिंह ने बताया, स्थिति नियंत्रण में, लेकिन तनावपूर्ण बनी हुई है, जिसे देखते हुए कर्फ्यू में किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी, और सभी हिंसाग्रस्त इलाकों में कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। श्री सिंह के अनुसार, सभी स्कूल, कॉलेज और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अगले आदेश तक बंद रहेंगे, हालांकि केवल सरकारी प्रतिष्ठानों को खोलने के आदेश हैं।

एसएसपी ने कहा, फिलहाल हिंसा की कोई नई घटना सामने नहीं आई है। हिंसाग्रस्त इलाकों में भारी संख्या में पुलिस के साथ प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) और त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि अब तक हिंसा में शामिल होने के आरोप में 205 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, तथा अन्य की पहचान की जा रही है।

दरअसल, शनिवार को शहर के जगतपुर इलाके में जन्माष्टमी की शोभायात्रा के मौके पर बिगड़े हालात के मद्देनजर जिला प्रशासन ने शहर के किला, बारादरी, कोतवाली और प्रेमनगर थाना क्षेत्रों में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाया था।

उल्लेखनीय है कि बरेली में इससे पहले भी एक अन्य मामले को लेकर हुई सांप्रदायिक झड़पों के बाद वहां 17 दिन तक कर्फ्यू लगा रहा था, जो 8 अगस्त को ही हटाया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Communal Clashes In Bareilly, Janmashtami Clashes In Bareilly, Curfew In Bareilly, बरेली में हिंसा, बरेली में कर्फ्यू, बरेली में सांप्रदायिक हिंसा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com