विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2016

केरल : तिरुवनंतपुरम में बीजेपी दफ्तर पर फेंका गया देसी बम, कोई हताहत नहीं

केरल : तिरुवनंतपुरम में बीजेपी दफ्तर पर फेंका गया देसी बम, कोई हताहत नहीं
लगभग आधी रात को हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
तिरुवनंतपुरम: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थित बीजेपी कार्यालय पर एक देसी बम फेंका गया. लगभग आधी रात को हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

तिरुवनंतपुरम शहर के पुलिस आयुक्त एस स्परजन कुमार ने बताया कि इस घटना में मुख्य प्रवेश द्वार के शीशे टूट गए.

जिस समय बम फेंका गया, उस समय इमारत के सबसे ऊपरी मंजिल पर बीजेपी के तीन-चार कार्यकर्ता मौजूद थे. बहरहाल, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

बीजेपी सूत्रों ने बताया कि बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष कुम्मनम राजशेखरन के कार्यालय से जाने के करीब 45 मिनट बाद देसी बम विस्फोट हुआ. सूत्रों ने बताया कि घटना के विरोध में बीजेपी आज 10 बजे सचिवालय तक एक मार्च निकाल रही है. यह घटना पार्टी के नए दफ्तर में हुई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल, तिरुवनंतपुरम, बीजेपी, देसी बम, Crude Bomb, Kerala, Kerala BJP, Thiruvananthapuram, BJP Office
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com