विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2017

एक और जवान का दर्द, स्टिंग में बताया - अफसर करवाते हैं बूट पॉलिश

एक और जवान का दर्द, स्टिंग में बताया - अफसर करवाते हैं बूट पॉलिश
सीआरपीएफ में तैनात मीतू सिंह राठौर (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: स्टिंग कर बनाए गये कई वीडियो सेना और अर्धसैनिक बलों में सामंती चलन की गवाही दे रहे हैं. वीडियो में एक जवान अपने अफसर के जूतों में पॉलिश कर रहा है, उसके घर बागवानी कर रहा है और उसके कुत्तों का ख्‍याल रख रहा है.

वीडियो बनाने वाले हैं सीआरपीएफ में तैनात मीतू सिंह राठौर. राठौर का दावा है कि भोपाल में डीआईजी एमएस शेखावत के घर में तैनाती के दौरान उन्होंने दूसरे जवानों की हालत दिखाने के लिए ये वीडियो बनाये. मीतू का दावा है कि अफसरों की दादागीरी के उनके पास कई और वीडियो हैं. उन्होंने जवानों पर हो रहे शोषण पर 40 पेज की एक डायरी भी लिखी है.

मीतू के मुताबिक उन्होंने इस बात की शिकायत इसलिए नहीं की क्योंकि अफसरों से उन्हें इंसाफ की उम्मीद नहीं है. मीतू के ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गये हैं. मीतू के मुताबिक अभी वो छुट्टी पर हैं और उन पर दबाव बनाने के लिए लगातार फोन आ रहे हैं. लेकिन उन्हें न तो कार्रवाई से डर है और न ही अपनी मौत से.

(एनडीटीवी इस सीआरपीएफ जवान के दावों की पुष्टि नहीं करता है)

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
बीएसएफ जवान ने वीडियो के जरिये बयां किया दर्द, कहा - मैं रहूं या न रहूं, मेरी बात पहुंचा देना
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
अफसरों की शिकायत करने वाले एनएसजी कमांडो ओमप्रकाश पांच साल से लापता
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
जवानों की शिकायतें सुनने के लिए बीएसएफ ने शुरू की हेल्पलाइन
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Video vs Video : कई जवानों के वीडियो सामने आने के बाद आर्मी अफसरों ने पोस्ट किए जवाबी वीडियो
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आरएसपुरा की बीएसएफ किचन का जायजा : मेन्यू में पनीर-दाल, किसी जवान को कोई शिकायत नहीं
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
बीएसएफ जवान तेज बहादुर के खराब खाने की शिकायत सही नहीं, गृह मंत्रालय ने PMO से कहा
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
जवानों के वीडियो पर सेना प्रमुख - 'सोशल मीडिया सही मंच नहीं, शिकायत पेटी का इस्तेमाल करें'
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
7 दिन में सैनिकों को तीसरा वीडियो, इस बार बूट पॉलिश करवाने और कुत्ते घुमवाने पर बताई पीड़ा
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जवानों की शिकायत, सीआरपीएफ, अर्धसैनिक बल, सीआरपीएफ जवान का वीडियो, स्टिंग ऑपरेशन, CRPF, Mitu Singh Rathore, CRPF Jawan, Sting Video, CRPF Video, Complain Exploitation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com